गणेश जयंती
क्या है गणेश जयंती –
गणेश जयंती का एक बहुत ही विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां पार्वती और भगवान शिव शंकर जी के पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि माघ महीने में गणेश जयंती का व्रत करने से आपके सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं।
गणेश जयंती का महत्तव–
गणेश जी को हिंदू धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण देवता के रुप में माना जाता है जो बाधाओं को दूर करते हैं। गणेश जयंती को महाराष्ट्र में माघ शुक्ल चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी, और वरद चतुर्थी जैसे नामों से भी जाना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि गणेश जयंती का उपवास करने से आपके सभी पाप दूर हो जाते हैं। एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भगवान कृष्ण जी पर चोरी का आरोप लगाया गया था। ऐसा इसीलिये क्योंकि उन्होंने भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर चंद्रमा देखा था - जो निषिद्ध था। इससे मुक्ति पाने के लिये उन्होंने माघ शुक्ल चतुर्थी (गणेश जयंती) पर उपवास किया।
गणेश जयंती की पूजा सामग्री -
गणेश जयंती की पूजा कैसे करें-