Indian Festivals

हर एकतालीस साल में देंगे हनुमान जी दर्शन।

हर एकतालीस साल में देंगे हनुमान जी दर्शन।

मान्यताओं व् वैज्ञानिको के अनुसार राम भक्त हनुमान आज भी जीवित है। ऐसी मान्यताएं हैं की हनुमान जी अजर अमर हैं। परन्तु यह कितना सत्य है इसका अनुमान लगाना बहुत कठिन है हमारी टीम द्वारा की गई बहुत गूगल सर्च के अनुसार हमारा यह मानना है की कोई भी पुण्य आत्मा, देव, भगवान्, कभी ना मरते है और ना ही समाप्त होती है। मनुष्य की आत्मा और परमात्मा का मिलान गहरे ध्यान व् तप से किया जा सकता है। फिर भी हमारी टीम के द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार ये पता चलता है की श्री लंका के जंगलों में एक कबीलाई समूह रहता है जो की पूर्ण रूप से बाहरी समाज से कटा हुआ है। यह मातंग आदिवासी समुदाय है। मान्यताओं के अनुसार पुराने समय में हनुमान जी श्री लंका के उसी जंगल में ध्यान किया करते थे जहाँ मातंग समुदाय रहता है और उनके ध्यान और वहां रहते समय मातंग समुदाय ने बहुत दिल से भगवान् श्री राम के भक्त की खूब सेवा की उनकी सेवा से प्रसन्न हो हनुमान जी ने उन्हें यह वचन दिया की वे हर एकतालीस साल बाद मातंग समुदाय को दर्शन अवश्य देंगे। इस बात में कितनी वास्तविकता है यह जान पाना बहुत कठिन है परन्तु यह बात सत्य है की जब एक भक्त अपने भगवान् अपने गुरु की सच्चे ह्रदय से सेवा, पूजा, जप, तप आदि करता है तो भगवान् अवश्य ही उन्हें दर्शन देते है।