श्री राम केपरम भक्त हनुमान कोश्राप?
हनुमान जी भगवान्शिव के अवतार,वायु पुत्र, सूर्य देव के शिष्य,और अन्य देवो के आशीर्वाद से परिपूर्ण भगवान् श्री राम के परम भक्त है। परन्तु क्या आप यह जानते है की हनुमान जी भी श्राप दिया गया था।
बाल हनुमान बचपन में बहुत ही नटखट व् चुलबुले थे जिसके चलते वे बहुत बार ऋषि मुनियो के आश्रम में घुस उनके ध्यान उपासना में खेद उत्त्पन करते थे। यह शरारते एक साधारण बालक के किये जाने वाली नहीं होती थी। हनुमान जी के नटखट पन से परेशान हो ऋषि मुनियों ने हनुमान जी को श्राप दिया की वे अपनी समस्त शक्तियां भूल जायेंगे।परन्तु यह सब जान समस्त देव व् हनुमान के माता पिता बहुत परेशान हो ऋषि व् मुनि से श्राप वापस लेने का अनुरोध करने लगे। परन्तु दिया हुआ श्राप कभी भी वापस नहीं लिया जा सकता, ऋषिव् मुनियों ने श्राप का प्रभाव कम किया और उन्हें यह वरदान दिया की हनुमान को उनकी समस्त शक्तियां याद दिलाने पर उन्हें अवश्य ही अपनी सारी शक्तियां याद आ जाएंगी और वे उनका उपयोग भी कर पाएंगे।