सभी भक्त श्री राम के परम भक्त को प्रसन्न करने के लिए अपने अनन्य तरीको से प्रसन्न करने में लगे रहते है। चाहे पूजा से जप से तप से या भोग से। जैसा की हम हमेशा से सुनते आए है की माँ सीता के अनेको प्रकार का भोजन खिला देने के बाद भी हनुमान जी की भूक संतुष्ट नहीं हुई परन्तु भगवान् श्री राम के एक तुलसी दल खिला देने से हनुमान जी तृप्त हो गए थे। ठीक इसी प्रकार हनुमान जी को कुछ खाद्य वस्तुएं अत्यंत प्रिय हैं और यह क्यों प्रिये हैं आईये जानते हैं।
पान का बीड़ा: हनुमान जी को हर मंगलवार पान का बीड़ा जिसमे चुना सुपारी तम्बाकू न डला हो ऐसा रसीला मीठे बीड़ा हनुमान जी को चढाने से आपको अपनी समस्याओ से निजाद मिलेगा।
लौंग, सुपारी व् इलाइची: यदि आपको शनि की पीड़ा सता रही हो तो आप शनिवार के दिन हनुमान जी को लौंग इलाइची व् सुपारी अर्पित करें।
नारियल: नारियल के बारे में हम सभी जानते हैं की यह एक बहुत ही शुभ फल है। नारिया हर पूजा उपासना में प्रयोग किया जाता है और यह विष्णु जी का प्रतीक है। यदि आप हर मंगल वॉर प्रशाद के साथ नारियल भी चढ़ाएं तो हनुमान जी आप पर जल्द ही प्रसन्न होंगे।