राशि अनुसार हरतालिका तीज पर करें ये उपाय होगी हर मनोकामना पूर्ण|
1. मेष - भगवान् शिव का दही से अभिषेक करें और माँ गौरी को लाल चुनरी अर्पित करें| लाल फूलों की एक ही माला शिव पारवती को साथ चढ़ाएं और नागेश्वराय नम: का क्षमता अनुसार जप करें|
2. वृषभ- भगवान् शिव का कच्चे दूध व् जल से अभिषेक करें और माता पारवती को गुलाबी चूंनरी चढ़ाएं| किसी बैल या गायें को हरी घांस या रोटी खिलाएं और ॐ रुद्रनाथ नमः|
3. मिथुन- भवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें व माता पारवती को हरी चूंनरी चढ़ाएं| नम: शिवाय का क्षमता अनुसार जाप करें |
4. कर्क - भगवान् शिव को कच्चे दूध में जल मिला कर अर्पित करें भगवान शिव को चन्दन अर्पित करें| माँ पारवती को चांदी की बिछिया चढ़ाएं व ॐ सोमनाथ नमः क्षमता अनुसार जाप करें।
5. सिंह- भगवान् शिव को शीतल जल में गुड़ मिला कर अर्पित करें| नारंगी चुनरी माँ पारवती पर चढ़ाएं व ॐ रामेश्वर नमः का जाप करें अथवा गुड़ का दान करें।
6. कन्या- भगवान् शंकर का गन्ने के रस से अभिषेक करें व माँ पारवती को मेहँदी अर्पित करें| ॐ गणपिता नमः का क्षमता अनुसार जाप करें।
7. तुला- भगवान् शिव पर पंचामृत अर्पित करें अथवा माँ पारवती पर हलके गुलाबी रंग की चुनरी चढ़ाएं| सफ़ेद और गुलाबी फूलों की एक ही माला भगवान् शिव पार्वती पर चढ़ाएं व ॐ उमापति नमः का जाप करें।
8. वृश्चिक- भगवान शिव पर शहद और जल अर्पित करें और माँ पार्वती पर लाल चूंनरी चढ़ाएं| गरीबो में अन्न बांटे और ॐ भोले बाबा नमः का क्षमता अनुसार जप करें|
9. धनु- भगवान् शिव पर केसर, चीनी, और दूध मिला जल अर्पित करें अथवा माँ गौरी को पीली चूंनरी चढ़ाएं| ॐ ओंकारेश्वर नमः का क्षमता अनुसार जाप करें और पीली मिठाई का दान करें|
10. मकर - भगवान् शिव को नारियल पानी में जल मिला कर अर्पित करें और माँ पारवती को आसमानी नीले रंग की चमकदार चूंनरी चढ़ाएं| काली उड़द का दान करें और ॐ शम्भू नमः का क्षमता अनुसार जप करें|
11. कुम्भ - भगवान् शिव पर सदा जल अर्पित करें और माँ गौरी पर सुनहरी चूंनरी अर्पित करें| गरीब विद्यार्थियों में पुस्तकें बाटें और काली दाल चावल का दान करें|
12. मीन - भगवान् शिव पर पर गंगाजल मिला जल अर्पित करें और माँ गौरी पर पीले रंग की चूंनरी चढ़ाएं| केले का दान करें और ॐ आदिनाथ नमः का शमता अनुसार जाप करें