क्यों की जाती है माँ तारा की पूजा -
• शास्त्रों में तारा जयंती को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
• शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव और महापण्डित रावण भी माँ तारा की साधना की थी.
• शास्त्रों के अनुसार जिसका कल्याण भगवान शिव के द्वारा भी सम्भव नहीं होता है मां तारा उनका भी उद्धार करती हैं.
• जहां पर भगवान आनंद भैरव के द्वारा गुरु वशिष्ठ जी को मां तारा के उपदेश दिए गए थे उस जगह को आज भी तारा पीठ के नाम से जाना जाता है.
• तारा जयंती के दिन मां तारा की उपासना एक विशेष तरीके से की जाती है. इस साधना में में कोई विशेष नियम नहीं होता है, परन्तु अगर कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ माँ तारा की पूजा उपासना करता है तो माँ तारा प्रसन्न हो जाती हैं.
• श्रद्धा पूर्वक माँ तारा की उपासना करने से सभी प्रकार की धन सम्बन्धी समस्याए दूर हो जाती हैं.
• तारा जयंती के दिन माँ तारा की साधना करने से दिव्य सिद्धियों की भी प्राप्त होती हैं.