Indian Festivals

शनि जयंती पूजन विधि|

शनिदेव पूजन विधि

1- शनि जयंती के दिन शनि देव के निमित्त विधि विधान से पूजा-पाठ और व्रत करने का नियम माना जाता है. शनि जयंती के दिन दान पुण्य और पूजा पाठ करने से शनि संबंधी कष्ट दूर हो जाते हैं

2- शनि जयंती के दिन प्रातः काल नहाकर सबसे पहले नवग्रहों को नमस्कार करें. अब शनिदेव की लोहे की मूर्ति की स्थापना करें और सरसों या तिल के तेल से शनिदेव का अभिषेक करें

3- अब शनि मंत्र बोलते हुए शनिदेव की श्रद्धा पूर्वक पूजा करेंयदि आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हनुमान जी की पूजा भी करें

4- शनिदेव की कृपा और शांति पाने के लिए तेल, उड़द, कालीमिर्च, मूंगफली का तेल, लोंग, तेजपत्ता, काला नमक आदि का इस्तेमाल पूजा में किया जा सकता है

5- शनि जयंती के दिन काले कपड़े, जामुन, काली उड़द, काले जूते, तेल, लोहा, तेल  आदि का अपनी क्षमता अनुसार दान करें