स्थानीय मान्यताओं के अनुसार हनुमान जयंती।
भारत में हनुमान जयंती महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इसी के चलते सभी लोग अपनी स्थानीय मान्यताओं के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व मनाते हैं। उत्तरी भारत में चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है।
अन्द्र प्रदेश व् तेलंगाना में चैत्र पूर्णिमा से प्रारम्भ हो वैशाख मॉस के कृष्णा पक्ष की दशमी तिथि तक मनाई जाती है। आन्ध्र प्रदेश में भक्त चैत्र पूर्णिमा पर41 दिनों की दीक्षा आरम्भ करते हैं तथा हनुमान जयन्ती के दिन इसका समापन करते हैं।
हनुमान जयंती तमिलनाडु में, हनुमथ जयन्ती के नाम से प्रसिद्द है और मार्गशीर्ष अमावस्या के दौरान मनाई जाती है।
हनुमान जयंती कर्नाटका में हनुमान व्रतम के नाम से जनि जाती है। इससे मार्गशीर्ष मॉस के शुक्लपक्ष त्रयोदशी को मनाई जाती है।