जानिये लक्ष्मी जयंती पर कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
लक्ष्मी जयंती का महत्व-
हिंदू धर्म में लक्ष्मी जयंती का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. लक्ष्मी जयंती का व्रत फाल्गुन माह में किया जाता है. लक्ष्मी जयंती के दिन माता लक्ष्मी की खास पूजा की जाती है. भविष्य पुराण में बताया गया है कि लक्ष्मी जयंती के दिन विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी का पूजन करने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है. माँ लक्ष्मी बहुत ही दयालु हैं इसलिए जो भी व्यक्ति पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ लक्ष्मी जयंती के दिन इनकी पूजा अर्चना करता है उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और उसके परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लक्ष्मी जयंती-
भविष्य पुराण के अनुसार एक बार माता लक्ष्मी देवताओं से नाराज होकर क्षीरसागर के अंदर प्रवेश कर गयी थी. इसके बाद सभी देवता लक्ष्मी विहीन हो गए. माँ लक्ष्मी के जाने से पूरे संसार में हाहाकार मच गया. इसके पश्चात स्वर्ग के स्वामी इंद्र ने कठोर तपस्या की और विशेष विधि विधान से मां लक्ष्मी का पूजा अर्चना की. इंद्रदेव को देखकर बाकी देवताओं और ऋषि-मुनियों ने भी माता लक्ष्मी का विधि विधान के साथ पूजन की.अपने भक्तों की भक्ति को देखकर मां लक्ष्मी प्रसन्न हुई और फिर से उनके सामने प्रकट हुई. तभी से इस दिन को लक्ष्मी जयंती के रूप में मनाया जाता है.
लक्ष्मी जयंती पूजन विधि-
• लक्ष्मी जयंती के दिन सुबह उठकर पहले अच्छे से अपने घर की साफ़ सफाई करें.
• लक्ष्मी जयंती के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करने के लिए प्रातः काल में उठकर नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर स्नान करने के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
• इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु का भी पूजन किया जाता है.
• अब अपने घर के पूजा घर में पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं.
• अब अपने सामने एक लकड़ी की चौकी रखें. अब इस चौकी पर थोड़ा सा गंगाजल छिड़क कर इसे शुद्ध कर ले.
• अब चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की तस्वीर की स्थापना करें.
• इस बात का ध्यान रखे की माता लक्ष्मी की तस्वीर कमल के फूल के साथ होनी चाहिए.
• अब मां लक्ष्मी को रोली, अक्षत, चंदन, फूल फल अर्पित करें.
• माँ लक्ष्मी को कमल के फूल बहुत प्रिय होते हैं इसलिए मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं.
• इसके पश्चात माँ लक्ष्मी को चावल और दूध से बने पदार्थ का भोग लगाएं.
• अब मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करें.
• अब नीचे दिए माँ लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें
ऊं ह्रीं महालक्ष्म्यै नमः
लक्ष्मी जयंती का व्रत करने के लाभ -
• भविष्य पुराण में बताया गया है कि जो भी व्यक्ति विधि विधान के साथ लक्ष्मी जयंती के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है.
• स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है. अगर कोई स्त्री लक्ष्मी जयंती का व्रत करती है तो उसे संतान धन वैभव और शांति की प्राप्ति होती है.
• बहुत से लोग पंचमी तिथि के दिन हर महीने मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं.
• लक्ष्मी जयंती का व्रत करने से सभी प्रकार के रोग और कष्ट से मुक्ति मिलती है और घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं.
• लक्ष्मी जयंती के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करने से घर के सभी संकट और क्लेश दूर हो जाते हैं.
• इस व्रत को करने से मनुष्य को न सिर्फ भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है बल्कि मानसिक शातिं की भी प्राप्ति होती है.
• यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा की आपके घर में लक्ष्मी नहीं आ रही हैं, या धन के आने के बाद धन टिकता नहीं है तो लक्ष्मी जयंती का व्रत जरूर करें.
• इस व्रत को करने और श्रद्धा पूर्वक माँ लक्ष्मी का ध्यान कर पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धन से जुडी समस्याएं दूर हो जाती हैं.