Indian Festivals

मासिक कार्तिगाई | Masik Karthigai on 22 Sep 2024 (Sunday)

मासिक कार्तिगाई एक विशेष मासिक-त्यौहार है जिसे बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस त्यौहार को तमिल-हिंदुओं द्वारा भी बहुत ही जोर-शोर के साथ मनाया जाता है।

भगवान सुब्रहमण्यम का आशीर्वाद -

आदिम और थाई के तमिल महीनों से शुरू होने वाले छह महीनों के लिए अनुष्ठान मनाया जा सकता है। लगातार 12 वर्षों तक माणिक कार्तिगई व्रत का पालन करते हुए कहा जाता है कि भक्तों को महान सौभाग्य और भगवान् शिव व् सुब्रह्मण्यम का आशीर्वाद मिलता है। कार्थिगई व्रत में भोजन से पूरी तरह मना होता है पर आज के समय में ऐसा व्रत रखना संभव नहीं हैतो भक्त फल और दूध का सेवन कर सकते हैं।

मासिक कार्तिगाई महोत्सव -

तमिल-कैलेंडर के अनुसारयह व्रत-त्यौहार हर महीने पड़ता है। मासिक कार्तिगई परभगवान-शिव और भगवान-मुरुगन का आशीर्वाद लेने का बहुत ही अधिक महत्व है और इसीलिये भक्तगण इस दिन सुबह-सुबह अपने दैनिक कार्यों को करने के बाद पूजा-अर्चना में लग जाते हैं। इस दिन मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा सकती है क्योंकि वरदान प्राप्त करने के लिय भक्त अपने अपने घर-मंदिरों और अन्य पवित्र स्थानों में अपने प्यारे देवताओं की वंदना करते हैं।

कहां मनायी जाती है मासिक कार्तिगाई -

यह पवित्र त्यौहार ज्यादातर तमिलनाडु और केरल में मानाया जाता है। इसके अलावायह त्यौहार केरल में थ्रिक्कार्तिका के रूप में जोर-शोर से मनाया जाता है। क्योकि मासिक कार्तिगाई तमिल राज्य के सबसे पुराने त्यौहारों में से एक माना जाता है, इसीलिये कार्तिगई दीपम को गहरे उत्साह और शो के साथ मनाया जाता है।

कृत्तिका दीपम करने के लिये कृतिका नक्षत्र को बहुत ही अधिक शुभ होता है। कार्थिगई दीपम थिरुवन्नमलाई की पहाड़ियों में भी बहुत लोकप्रिय हैजहाँ एक विशाल अग्नि दीप-महादिपम को पर्वत-शिखर पर उतारा जाता हैजिसे जमीनी स्तर से देखा जा सकता है। हिंदू भक्त भगवान से प्रार्थना करते हैं।

तमिल कैलेंडर के अनुसारमासिक कार्तिगाई हर महीने मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्योहार "कार्थिगई दीपमव (कार्तिकई विलाकिदुकु)" का एक धार्मिक पालन है। सींधे शब्दों में कहे तो, मंदिरों में अपने-अपने गर्भगृह के अंदर भगवान शिव और भगवान मुरुगन की पूजा करना शुभ माना जाता है।

मासिक कार्तिगाई और भगवान कार्तिकेय का जन्मदिन -

मासिक कार्तिगाई को भगवान कार्तिकेय के जन्मदिने के रूप में भी मनाया जाता है और इस दिन मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है जिसे भगवान मुरुगाभगवान सुब्रमण्य और भगवान शनमुगा आदि के रूप में जाना जाता हैजिन्हें भगवान शिव के दिव्य पुत्र के रूप में जाना जाता है।

मासिक कार्तिगाई अनुष्ठान -

महापुरुषों ने माना कि यह श्रद्धापूर्ण दिन हिंदू धर्म के प्रमुख देवता भगवान शिव को पूरी तरह से समर्पित है। परम देवताओं की तिकड़ी की पूजा पूरे-विधि विधान से की जाती है । इस त्यौहार की महिमा इसे ही पता चलती है कि किस प्रकार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 

  • भक्त अपने घर को साफ करते हैं और सुबह जल्दी उठकर पवित्र स्नान करते हैं।
  • उसके बाद पूजा वेदी तैयार की जाती हैऔर भगवान मुरुगन की मुर्ति पर पुष्प माला अर्पित की जाती है।
  • आटाघी और गुड़ से तैयार एक दीपक जलाया जाता है जो बहुत शुभ माना जाता है।
  • सुब्रह्मण्य कवचम और स्कन्द षष्ठी कवचम का जाप करके पूजा की जाती है।
  • अगरबत्तीचंदनहल्दी का लेप और सिंदूर भगवान को चढ़ाया जाता है।
  • भक्त भोग के रूप में कई व्यंजनों को तैयार करते हैं।
  • बाद में आरती को सुब्रह्मण्य के लिए किया जाता है।
  • कई भक्त इस दिन उपवास रखते हैं। उपवास भोर के दौरान शुरू होता है और शाम के दौरान समाप्त होता है। सुबह के साथ-साथ शाम को भी पूजा की जाती है। 

पुरानी कथाओं के अनुसार एक बार इस बात पर चर्चा चल रही थी कि "भगवान ब्रह्माविष्णु और महेश्वरा" त्रिदेवों में से कौन सबसे अधिक शक्तिशाली है। भगवान महेश्वरा (शिव) ने भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा को अपना वर्चस्व (शक्ति) साबित करने के लिए खुद को प्रकाश के एक असंख्य विस्फोट (ज्वाला) में परिवर्तित कर लिया।

 

Disclaimer: The information presented on www.premastrologer.com regarding Festivals, Kathas, Kawach, Aarti, Chalisa, Mantras and more has been gathered through internet sources for general purposes only. We do not assert any ownership rights over them and we do not vouch any responsibility for the accuracy of internet-sourced timelines and data, including names, spellings, and contents or obligations, if any.