Indian Festivals

विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण को बचाने में सहायक

वायु प्रदूषण को खत्म करना -

प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस एक विषय पर आयोजित किया जाता है जो एक विशेष पर्यावरणीय चिंता पर आधारित होता है। 2019 की थीम, "वायू प्रदूषण को हराना," इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए एक्शन कॉल का आह्वान है। इस वर्ष मेजबान देश चीन को चुना गय। इस वर्ष का विषय हम सभी को यह विचार करने के लिए आमंत्रित करता है कि हम अपने रोजमर्रा के जीवन मे किस तरह के बदलाव लाकर वायु प्रदूषण की मात्रा को कम कर सकते हैं। और ऐसी कौन सी बातें है जो ग्लोबल वार्मिंग में योगदान दे रही जिनको नियंत्रित करना बहुत ही आवश्यक है।

 

वायु प्रदूषण किस तरह से हानिकारक है -

इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिये यह जानना बहुत ही जरुरी है कि "कितने प्रकार के प्रदूषण होते हैं" और "यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण को यह कैसे प्रभावित करता है"। इससे हमें अपने आसपास की हवा को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने में मदद मिलेगी। अक्सर आप इसे नहीं देख सकते हैं, लेकिन वायु प्रदूषण हर जगह है। हम सांस लेना रोक नहीं सकते हैं, लेकिन हम अपनी हवा की गुणवत्ता के बारे में कुछ कर जरूर सकते हैं। दस में से नौ लोगों को वायु प्रदूषण के स्तर से अवगत कराया जाता है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुरक्षित स्तर से अधिक है। इसमें कोई संदेह नहीं है - हम एक बडी समास्या का सामना कर रहे हैं।

 

विश्व पर्यावरण दिवस और जागरुकता -

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण की रक्षा के लिए दुनिया भर में जागरूकता और विभिन्न तरह की कार्रवाई को प्रोत्साहित करता है। यह 1974 में शुरू हुआ था, इसलिए यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर बनाया जाता है । यह दिवस 100 से अधिक देशों में व्यापक रूप से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस एक खास विषय पर आयोजित किया जाता है । 2019  का विषय "वायु प्रदूषण को हराना" है। हर विश्व पर्यावरण दिवस को एक अलग मेजबान देश आयोजित करता है, जहां आधिकारिक समारोह होते हैं। इस तरह के कार्यक्रम करने से पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है और उन्हें संबोधित करने के विश्वव्यापी प्रयासों को समर्थन मिलता है।