सावन का महीना ना केवल चारों ओर हरियाली और खुशहाली का होता हैं बल्कि भक्ति में लीन होने का भी होता है। सावन मास खासतौर पर शिव भक्तों के लिये काफी विशेष होता है। भक्त इस महीने पूरे दिल से भगवान शिव की उपासना करते हैं।
क्यूँ होता है सावन का हर सोमवार बेहद खास - खास बात ये है कि इस महीने के सभी सोमवार काफी विशेष होते है। सोमवार का दिन भगवान शिव जी का बहुत ही प्रिय दिन है।
इस साल सावन के महीने में कुल पांच सोमवार आ रहे है जो कि इस प्रकार है
श्रावण माह का पौराणिक महत्व -पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार भोलेनाथ शिव ने राजा दक्ष को वरदान दिया था कि सावन महीने में वह कैलाश पर्वत से उतर कर नीचे आयेगें और दुनिया में उपस्थित सभी शिवलिंग में वास करेंगे।
क्या करें सावन में - सावन के महीनें मे अगर कोई भी श्रद्धालु शिवलिंग पर जल को च़ढाता है तो वह गंगाजल चढाने के समान माना जाएग। और शिव जी इसे अपने भक्त की ओर से चढाये गये प्रेम के रुप में स्वीकार कर लेगें। इस पवित्र महीने में श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाकर आसानी से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त कर सकते है।
जल गंगाजल बनकर स्वयं भगवान शिव जी को प्राप्त होगा और भगवान शिव को जल धारा काफी प्रिय है। इसीलिये शिवलिंग पर जल अवश्य चढायें । इसके अलावा सावन महीना में बेलपत्र चढ़ाने को भी काफी शुभ माना गया है। केसर युक्त चंदन, सूखे मेवे का भोग, आकड़े के फूल व धतूरा के साथ पूजा करे। ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप अवश्य करें। नकारात्मकता से दूर रहें।
और अंत में – ऐसा माना जाता है कि श्रद्धालुओं भगवान भोले नाथ की उपासना इस महीने मे करने से भक्तों को सभी प्रकार के दैविक, दैहिक व भौतिक दुखों से मुक्ति प्राप्त होती है।