सोना क्यूँ खरीदे अक्षय तृतीया के दिन -
1. सोना खरीदने को संबंध सीधे भाग्य से जोड़ा गया है कि सोना खरीदने से भाग्य को घर पर लाया जाता है क्योकि इस दिन शुभ नक्षत्रों को संयोग बनता है।
2. इस दिन सोना खरीदने से लक्ष्मी-नारायण को वास आपके घर में होता है और उनकी असीम कृपा बनी रहती है
3. सोने के सूर्य की चमक माना जाता है और सोना खरीदने को जीवन में मान-सम्मान, प्रतिष्ठा की बढोतरी के रुप में माना जाता है।
4. वेदों में भी सोने को एक बहुमूल्य धातु को रुप मे देखा जाता है और इस सौभाग्य सो जोड़ा गया है जो परिवार में सुख व स्मदृधि लाता है।