Indian Festivals

कलंक चतुर्थी पूजा विधि

कलंक चतुर्थी पूजन विधि

  1. यदि किसी कारण वश कलंक चतुर्थी का चाँद देख लिया है तो घर के मंदिर में ही पूजा अवश्य करें|
  2. यदि देर रात का समय हो और मंदिर के परदे लगा दिए हो तो सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करें, किन्तु पूजा सर्या उदय के पूर्व ही करें|
  3. सर्व प्रथम गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें|
  4. स्वच्छ हलके रंग के वस्त्र धारण करें अब घर के मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें| 
  5. सर्व प्रथम गणेश मंत्र "ॐ गं गणपतये नमः" का 108 बार जाप करें|
  6. इसके उपरान्त "ॐ नमः शिवाय" या "ॐ सोम सोमाय नमः", किसी एक मन्त्र का 108 बार जाप करें|
  7. भगवान् से प्रार्थना करें की किसी भी प्रकार के अपयश या मिथ्या दोष से आपको सदैव बचाएं| 
  8. अगले दिन सुबह गरीबो में अन्न या फल का दान करें|