Indian Festivals

स्कन्द षष्टी पूजा विधि

1.स्कन्द षष्टी के दिन स्नान कर खुद को शुद्ध करलें|

2.एक चौकी पर लाल कपडा बिछाएं और कार्तिकेय की स्थापना करें साथ में शंकर-पार्वती व् गणेश जी की मूर्ति स्थापना करें|

3.भगवान के आगे कलश स्थापना करें|

4.सबसे पहले गणेश वंदना करें|

5.अखंड दीपक जलायें अन्यथा सुबह शाम दीपक जरूर जलाएं अथवा धुप अगरबत्ती भी लगाएं|

6.भगवान् पर जल अर्पित करें तथा नए वस्त्र चढ़ाएं। 

7.फूल या फूलों की माला अर्पित कर फल, मिष्ठान का भोग लगायें।

8.विशेष कार्य की सिद्धि के लिए इस दिन कि गई पूजा-अर्चना विशेष फलदायी होती है।