Indian Festivals

भद्रकाली जयंती का महत्त्व

जानिए क्या है भद्रकाली जयंती का महत्त्व
भद्रकाली जयंती की महिमा का उल्लेख निलयम पुराण में भी किया गया है, जिसे वितस्ता महात्म्य भी कहा जाता है. भद्रकाली जयंती के दिन देवी काली की पूजा करने से मनुष्य के जीवन की सभी बाधाओं का अंत हो जाता है.  भद्रकाली जयंती के दिन देवी भद्रकाली की पूजा करने से गृह दोष के साथ साथ कुंडली से जुडी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है. भद्रकाली जयंती का पर्व कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन मनाया जाता है. भारत के कुछ राज्यों में भद्रकाली जयंती को भद्रकाली एकादशी के रूप में भी मनाया जाता है. जब भद्रकाली जयंती के दिन मंगलवार और रेवती नक्षत्र पड़ता है तो इसे और भी शुभ माना जाता है. भद्रकाली जयंती के अवसर पर कुंभ मेले का आयोजन भी किया जाता है.  हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मद्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में देवी भद्रकाली के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं.