कहां मनायी जाती है मासिक कार्तिगाई
यह पवित्र त्यौहार ज्यादातर तमिलनाडु और केरल में मानाया जाता है। इसके अलावा, यह त्यौहार केरल में थ्रिक्कार्तिका के रूप में जोर-शोर से मनाया जाता है। क्योकि तमिल राज्य के सबसे पुराने त्यौहारों में से एक माना जाता है, इसीलिये कार्तिगई दीपम को गहरे उत्साह और शो के साथ मनाया जाता है।
कृत्तिका दीपम करने के लिये कृतिका नक्षत्र को बहुत ही अधिक शुभ होता है। कार्थिगई दीपम थिरुवन्नमलाई की पहाड़ियों में भी बहुत लोकप्रिय है, जहाँ एक विशाल अग्नि दीप-महादिपम को पर्वत-शिखर पर उतारा जाता है, जिसे जमीनी स्तर से देखा जा सकता है। हिंदू भक्त भगवान से प्रार्थना करते हैं।
तमिल कैलेंडर के अनुसार, मासिक कार्तिगाई हर महीने मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्योहार "कार्थिगई दीपमव (कार्तिकई विलाकिदुकु)" का एक धार्मिक पालन है। सींधे शब्दों में कहे तो, मंदिरों में अपने-अपने गर्भगृह के अंदर भगवान शिव और भगवान मुरुगन की पूजा करना शुभ माना जाता है।