Indian Festivals

मां विंध्यवासिनी पूजन विधि|

मां विंध्यवासिनी पूजन विधि| 

• मां विंध्यवासिनी की पूजा हमेशा रात्रि के समय की जाती है. 

• मां विंध्यवासिनी की पूजा करने के लिए साधक को स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करने चाहिए. 

• इसके पश्चात अपने घर के किसी एकांत कक्ष में पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं. 

• अपने सामने एक लकड़ी की चौकी पर रखें. अब चौकी पर थोड़ा सा गंगाजल छिड़क कर उसे शुद्ध कर लें.

• अब चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. अब इसके ऊपर विंध्यवासिनी साधना यंत्र की स्थापना करें. 

• यंत्र के सामने सात गोल सुपारी रखें. अब दीपक और सात अगरबत्ती जलाएं. 

• अब रक्षा सूत्र से सोने के बारीक तार लेकर विंध्यवासिनी यंत्र को लपेटकर सफलता प्राप्त करने के लिए माता से  प्रार्थना करें. 

• पूजा करने के बाद विंधेश्वरी माला से मां विंध्यवासिनी के मंत्र का जाप करें. 

• 9 दिनों तक लगातार नियमित रूप से 45 माला मंत्र जाप करें. 

• मां विंध्यवासिनी की साधना 11 दिनों तक नियमित रूप से करना आवश्यक होता है. 

• 11 दिन हवन करने के बाद पूजा में इस्तेमाल हुई सभी सामग्रियों को किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें या किसी पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें.