संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि
1. संकष्टी चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें।
2. सूर्य को अर्घ्य दें।
3. एक चौकी या मंदिर में ही लाल वस्त्र बिछाएं और कलश स्थापना करें।
4. भगवन गणेश जी की मूर्ति स्थापना करें।
5. उन्हें जल अर्पित करें या जल का छींटा दें।
6. उन्हें हल्दी कुमकुम का तिलक करें और पीले वस्त्र अर्पित करें।
7. पीले फूलों की माला अर्पित करें और उन्हें दूर्वा भी अर्पित करें।
8. मोदक व् अन्य मिठाईयों का भोग लगाएं।
9. हरे फल का भोग लगाएं।
10. गणेश वंदना से शुरुआत कर अपनी पूजा प्राम्भ करें और आरती के साथ संपन्न करें।
11. शाम के समय फिर से गणेश पूजन करें और चन्द्रमा को अर्घ्य दे।
12. भगवान् गणेश को भोजन मिठाई का भोग लगाएं और व्रत का पारायण करें।
क्यों मनाते हैं संकष्टी चतुर्थी?