Indian Festivals

श्रावण पुत्रदा/ पवित्रा/ पुण्यदा एकादशी | Pavitra Ekadashi on 05 Aug 2025 (Tuesday)

 यह पवित्र एकादशी श्रावण माह के शुक्ल पक्ष में पड़ती है और इस एकादशी को पावित्रोपना या पुण्यदा एकादशी भी कहा जाता है। भक्त इस दिन व्रत रखते है और ईश्वर से संसार में सुखी पूर्वक रहने की कामना करते है । इसी कारण ऐसा भी माना जाता है कि व्रत अवश्य रखना चाहिए।Shravan Putrda Ekadashi, पुत्रदा एकादशी, putrada ekadashi, पौष शुक्ल एकादशी, पुत्रदा एकादशी व्रत कथा, पुत्रदा एकादशी, Ekadashi fast Putrada, Putrada Ekadashi, पुत्रदा एकादशी कथा, Putrada Ekadashi 2021, Putrada Ekadashi Story, Putrada Ekadashi Vrat Story, Shravana Shukla Putrada Ekadashi, श्रावण पुत्रदा एकादशी, पुत्रदा एकादशी व्रत 2021, पुत्रदा एकादशी 2021

पुत्रदा एकादशी का महत्व – इस दिन पुत्रदा एकादशी की महिमा सुनने का भी काफी लाभ माना जाता है। ऐसा करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन व्रत रखने से एक अच्छे पुत्र की कामना भी पूरी होती हैऔर व्यक्ति निश्चित रूप से मृत्यु के बाद स्वर्ग की ओर प्रस्थान करता है। इस व्रत की महिमा के बारे में श्री युधिष्ठिर महाराज भी कहते है कि यह व्रत बहुत ही फलदायी है।

||विष्णु सहस्त्रनाम||