Indian Festivals

क्यों कहलाई माँ गायत्री वेदवती?

क्यों कहलाई माँ गायत्री वेदवती?

हिंदू धर्म में मां गायत्री की महिमा का बहुत अधिक महात्मय है और इसी कारण इन्हें वेदमाता भी कहा जाता है। इन्हें वेदमाता इसीलिये कहा जाता है क्योंकि इन्हीं से सभी चार वेदों की उत्पत्ति हुई है। इतना ही नहीं अपितु माता गायत्री को भारतीय संस्कृति की जननी भी कहा गया है जिनकी उपासना पूरी श्रद्धा के साथ करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और भक्त के घर किसी भी प्रकार की वस्तु की कमी नहीं होती।

हिंदू धर्म में देवी गायत्री को पंचमुखी माना गया है क्योंकि ये पूरे ब्रह्मांड यानि जल, वायु, पृथ्वी, तेज और आकाश की ओर ईंगित करता है । इन्हीं पांच त्तत्वों से संसार के सभी प्राणियों का निर्माष हुआ हैं । इसीलिये ऐसा कहा गया  है कि पृथ्वी पर प्रत्येक जीव के अंदर गायत्री रुपी प्राण-शक्ति विद्यमान है। इसी कारण से गायत्री को सभी प्रकार की शक्तियों का आधार माना गया है। गायत्री मंत्र की अपनी विशेष महिमा है और इसका जाप करने से मनुष्य सभी प्रकार के दुखों से दूर हो जाता है। भगवान सूर्य ने इन्हें ब्रह्माजी को समर्पित कर दिया और इसी कारण इन्हें ब्रह्माणी भी कहा गया है।