निर्जला एकादशी के व्रत पर सावधानी|
निर्जला एकादशी पर सुबह जल्दी उठ कर ईश्वर का ध्यान करें।
● घर में इस दिन किसी भी खाद्य पदार्थ में लहसुन प्याज का प्रयोग बिल्कुल ना करें
● इस दिन तामसिक भोजन ना बनाएं
● घर और पूजा के मंदिर में विशेष साफ सफाई रखे।
● निर्जला एकादशी के व्रत को पूरी विधि विधान से पूजा पाठ करने से परिवार में शांतिपूर्वक माहौल बना रहता है
● ध्यान रखें की पूजा पाठ की सामग्री शुद्ध और साफ तो ही उसका प्रयोग करें