Indian Festivals

||श्री हरी आरती||

 

||श्री हरी आरती|| 

ॐ जय जगदीशहरे, स्वामी! जयजगदीश हरे।

भक्तजनों के संकटक्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटेतन का॥ ॐ जय...॥

मात-पिता तुममेरे, शरण गहूंकिसकी।

तुम बिनु औरन दूजा, आसकरूं जिसकी॥ ॐजय...॥

तुम पूरन परमात्मा,तुम अंतरयामी॥

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबकेस्वामी॥ ॐ जय...॥

तुम करुणा केसागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खलकामी, कृपा करोभर्ता॥ ॐ जय...॥

तुम हो एकअगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूंदयामय! तुमको मैंकुमति॥ ॐ जय...॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुरमेरे।

अपने हाथ उठाओ,द्वार पड़ा तेरे॥ॐ जय...॥

विषय विकार मिटाओ,पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ,संतन की सेवा॥ॐ जय...॥

तन-मन-धनऔर संपत्ति, सबकुछ है तेरा।

तेरा तुझको अर्पणक्या लागे मेरा॥ॐ जय...॥

जगदीश्वरजी की आरतीजो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछितफल पावे॥ ॐ जय...॥  

 

Disclaimer: The information presented on www.premastrologer.com regarding Festivals, Kathas, Kawach, Aarti, Chalisa, Mantras and more has been gathered through internet sources for general purposes only. We do not assert any ownership rights over them and we do not vouch any responsibility for the accuracy of internet-sourced timelines and data, including names, spellings, and contents or obligations, if any.