Indian Festivals

वट सावित्री व्रत के दिन वटवृक्ष में क्यों लपेटते हैं कच्चा सूत

वट सावित्री व्रत के दिन वटवृक्ष में क्यों लपेटते हैं कच्चा सूत

• वट सावित्री व्रत में महिलाएं वटवृक्ष पर 7 बार सूत लपेटते हैं

• वट वृक्ष पर सूट लपेटने का अर्थ यह है कि पति से हमारा संबंध सात जन्मो तक बना रहे

• इसके अलावा वटवृक्ष में अनेक औषधीय तत्व मौजूद होते हैं

• वट वृक्ष का पर्व वर्षा ऋतु आरंभ होने से पहले मनाया जाता है

• बरसात के मौसम में ज्यादातर लोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है

• वटवृक्ष की कली में मौजूद औषधीय तत्व सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.