वट वृक्ष की पूजा के लाभ-
• शास्त्रों में वटवृक्ष की महिमा का व्याख्यान दिया गया है.
• वट वृक्ष को अक्षय वट भी कहा जाता है.
• वट वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है.
• वट सावित्री का व्रत जेष्ठ कृष्ण अमावस्या तिथि के दिन किया जाता है.
• शास्त्रों में बताया गया है श्रद्धा पूर्वक वट वृक्ष की पूजा करने से सौभाग्य, धन और सुख शांति की प्राप्ति होती है.
• आयुर्वेद में भी वट वृक्ष को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है.
• वट वृक्ष के फल, जड़, छाल, पत्ती सभी चीजों से अनेक प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं.
• वटवृक्ष के अंदर वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण करने और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ने की क्षमता भी मौजूद होती है. जिससे वह लोगों को जीवन प्रदान करता है.