Indian Festivals

अक्षय तृतीया का व्यापारियों के लिये महत्व

अक्षय तृतीया का व्यापारियों के लिये महत्व – 


इस विशेष तिथि का बहुत ही अधिक धार्मिक महत्तव तो है ही लेकिन साथ ही साथ यह व्यापार की रौनक भी बढाती  है और इसीलिये व्यापारियों के लिये भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस विशेष दिन बहुत ही जोर-शोर से खरीददारी की जाती है और इसीलिये बाजारों की शोभा देखते ही बनती है। अक्षय तृतीया पूरी तरह से सुख-शांति और सौभाग्य में निरंतर बढोतरी करने वाला त्यौहार है। अक्षय का अर्थ जो कभी समाप्त ना हो और ऐसी युगादि तिथि में किये गये सभी प्रकार के शुभ व धर्मकार्य वृद्धिदायक माने जाते हो जीवन के दुर्भाग्य को समाप्त करते है और जीवन में खुशिया भरते है।