Indian Festivals

क्या दान करें अक्षया तृतीया के दिन

 

क्या दान करें अक्षया तृतीया के दिन – 

अक्षय तृतीया के दिन दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है और यदि ये चौदह तरह की वस्तुएँ दान की जायें तो बहुत ही शुभ माना जाता है जैसै – भूमि, तिल, गौ, स्वर्ण, घी, धान्य, वस्त्र, गुड, नमक, चांदी, शहद, मटकी, खरबूजा और कन्या। अन्न दान करना भी इस दिन बहुत ही विशेष माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस प्रकार के जो दान आप करते हैं उसका चमत्कार आप स्वंय महसूस करेंगें। यह आपको सुख, प्रसन्नता, खुशी, शांति, स्नेह, पराक्रम, सौभाग्य और यश की अनुभूति करेंगें।



 


शिव-पार्वती व् लक्ष्मी नारायण के पूजन की परंपरा