Indian Festivals

अक्षय तृतीया पूजन विधि

 

अक्षय तृतीया पूजन विधि- 

• अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्म मुहूर्त में जागकर नित्य क्रियाओं से निवृत्त होने के पश्चात गंगा नदी में स्नान करें.  अगर आपके घर के आसपास गंगा नदी मौजूद नहीं है तो आप अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. 

• स्नान करने के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करके शांत मन से विधि विधान के साथ भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करें. 

• इन्हें नैवेद्य में जौ,सत्तू, ककड़ी या चने की दाल अर्पित करें. 

• इसके पश्चात फल, फूल, बर्तन, वस्त्र आदि को ब्राह्मणों को दान रूप में दें. 

• अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाना शुभ माना जाता है. 

• अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा में सफेद कमल,सफेद गुलाब या पीले गुलाब के फूल  अर्पित करने चाहिए.