Indian Festivals

क्या है अक्षय तृतीया के फायदे

क्या है अक्षय तृतीया के फायदे

इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है और इसीलिये शादी, गृह-प्रवेश, जेवर और कपड़े की खरीददाऱी से जुड़े कार्य बहुत ही शुभ माने जाते हैं। इस दिन किसी भी तरह का नया कपड़ा खरीदना, जेवर पहनना या फिर किसी भी नये काम के शुरुआत करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अतिरिक्त इस दिन पितृ पक्ष को किये गये तर्पण और पिंडदान को बहुत ही विशेष महत्तव है। इस दिन गंगा स्नान करने से आपके सभी पापों को नाश होता है। इंसान को संपन्नता, वैभव और सुख की कामना मिलती है। इस दिन सोना खरीदने से वह अक्षय के श्रेणी में आ जाता है यानि वह कभी समाप्त नही होगा। इस दिन ईश्वर से भूल से किये गये पापों की क्षमा मांग लेनी चाहिये। पितरों की शांति के लिये यह बहुत ही लाभदायी मानी जाती है। सुदामा जी ने श्रीकृष्ण जी से चावल अक्षया तृतीया के शुभ दिन पर ही प्राप्त किये थे।