Indian Festivals

व्रतों में सबसे श्रेष्ठ व्रत|

 आखिर क्यों जन्मष्टमी का व्रत सर्वश्रेष्ठ व्रत कहा गया है?

1.    जीवन के हर लक्ष्य पाने के लिए एवं मनचाही ऊंचाइयां चाहते हैं तो इस व्रत को अवश्य करें।

2.    परिवार के कलह या तनाव को दूर करता है अथवा घर में सुख शान्ति लाता है जन्माष्टमी का व्रत।

3.    धन,धान्य, संपदा, समृद्धि के लिए इसव्रत से शुभ अन्य कोई व्रत नहीं है।

4.    नि:संतान दंपत्ति अगर इस दिन कान्हा जी लाकर विधि विधान से पूजन करें तो उन्हें अवश्यही संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है।

5.    मनचाहा प्रेम विवाह करने और वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने के लिए भी यह व्रत सर्वश्रेष्ठ है।