बांसुरी : बांसुरी अर्पण करने के बाद इसे घर में रखें, रिश्तों में आएगी मधुरता.
माखन : मिश्री:भगवन का भोग लगाकर सब में बाटें, घर में आएगी बरकत
झूला: कान्हा जी को खूबसूरत सजा हुआ झूले में झुलाएं और संतान सुख पाएं.
राखी: कान्हा जी और बलराम जी को बांधें रक्षा सूत्र और कामना करें स्वयं और स्वयं के परिवार की रक्षा की|
तुलसी: बिन तुलसी न लगाएं भोग पूरी पूजा रह जाएगी अधूरी|
फलव अन्न: फल एवं अन्न का भोग लगा कर लोगो में वितरण करें|
गाय-बछड़ा: गायें बछड़े की प्रतिमा स्थापित कर घर से धन एवं संतान सम्बन्धी समस्याएं करें दूर|
मोरपंख : मोर पंख श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय है जिसके बिना रह जाएगा श्रृंगार अधूरा|
चन्दन: भगवान् को चन्दन अर्पित करें रोज़ इसे अपने माथे कंठ पर लगाएं वाणी व् बुद्धि होगी शुद्ध