भारत देश में सभी त्योहारों में दिवाली का त्यौहार सबसे महत्वपूर्ण होता है. इस दिन शुभ मुहूर्त में निष्ठा के साथ मां लक्ष्मी का पूजन करने से अगली दिवाली तक मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और दुःख दरिद्रता दूर होकर सुख और समृद्धि का आगमन होता है. आज हम आपको दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.
दिवाली के दिन अपने पूजा घर में कुबेर यंत्र की स्थापना करें. अगर आपके पास स्फटिक का कच्चापारुढ़ है तो बहुत अच्छा है नहीं तो आप सोने की पॉलिश किया हुआ श्री यंत्र भी ले सकते हैं.
इस दिन मोती शंख, गोमती चक्र आदि की पूजा करें. दिवाली के दिन रात में लक्ष्मी पूजन के समय विष्णु चालीसा, लक्ष्मी चालीसा और लक्ष्मी स्तुति का पाठ करें.
इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी मां लक्ष्मी को तुलसी दल अर्पित नहीं करें. लक्ष्मी पूजा करते समय दाएं हाथ में दीपक, बाएं हाथ में अगरबत्ती, पुष्प सामने और नैवेद्य दक्षिण दिशा की तरफ थाली में रखें.
पूजा और प्रार्थना के समय उपासक का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. लक्ष्मी यज्ञ में चावल, घी, इलायची, कमलगट्टा जरूर होना चाहिए.
मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए पीले रंग का उन, रेशम या मृगछाल के आसन पर बैठे. मां लक्ष्मी की पूजा के लिए हमेशा स्फटिक या लाल चंदन की माला का प्रयोग करें.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के लघु मंत्रों का जाप करें.
मंत्र :-
ओम महालक्ष्मी नमः
ओम श्री ह्रींग क्लीन महालक्ष्मी नमः
दिवाली के दिन सफेद वस्तुओं का दान करना शुभ होता है. सफेद वस्तुओं का दान करने से लक्ष्मी योग बनता है.
दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा स्थापित करें. गणेश जी का मुख अंदर या बाहर दोनों तरफ हो सकता है.
माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए दीवाली की रात पूजा करने के बाद अपने घर के सभी कमरों में शंख और घंटी ज़रूर बजाएं.