किसी भी व्यक्ति के विवाह और दांपत्य सुख में मंगल योग सबसे ज्यादा बाधा उत्पन्न करता है. मंगली योग के कारण न केवल विवाह देर से होता है बल्कि कभी-कभी इस योग की वजह से सगाई या शादी होकर भी रिश्ता खत्म हो जाता है. मंगली योग को लेकर लोगों के अंदर इतना डर है कि जब लोगों को यह पता चलता है कि उनकी कुंडली में मंगल योग है तो वह इस बात को छुपाने का प्रयास करते हैं. साथ ही कुछ लोग मंगली योग को छुपाने के लिए नकली जन्मकुंडली भी बनवा लेते हैं, पर हम आपको बता दें की मंगली योग से डरने या छुपाने की कोई जरूरत नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में मंगली योग का निवारण करने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए हैं.
मंगली योग क्या है :-