Indian Festivals

मोहिनी एकादशी से जुडी विशेष बाते

मोहिनी एकादशी से जुडी विशेष बाते-

 

• जिस प्रकार हिन्दू धर्म में कार्तिक मास में पड़ने वाली एकादशी को बहुत ही पवित्र माना जाता है उसी प्रकार पुराणों   में वैशाख मास में पड़ने वाली मोहिनी एकादशी को भी बेहद पावन माना गया है. मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत बहुत ही फलदायी होता है. 

• हमारे शास्त्रो में बताया गया है की मोहिनी एकादशी का व्रत करने से मनुष्य मोह-माया के बंधन से ऊपर उठ जाता है. 

• ऐसा माना जाता है की मोहिनी एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को मृत्यु के पश्चात् मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

• मोहिनी एकादशी का व्रत विधि वत तरीको से करने से न सिर्फ इच्छित फल की प्राप्ति होती है बल्कि व्रती के समस्त पापो का नाश भी होता है 

आगे पढ़िए  मोहिनी एकादशी पूजन विधि-